अंबेडकरनगर: मंशापुर ज्वैलर्स चोरी कांड का पर्दाफाश, दीवार तोड़कर सेंध लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

महरूआ पुलिस और स्वॉट टीम ने मंशापुर ज्वैलर्स चोरी का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और माल बरामद किया।

Nov 19, 2025 - 21:58
Nov 19, 2025 - 21:59
 0  7
अंबेडकरनगर: मंशापुर ज्वैलर्स चोरी कांड का पर्दाफाश, दीवार तोड़कर सेंध लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

अंबेडकरनगर: जनपद के महरूआ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मंशापुर ज्वैलर्स चोरी कांड का अंबेडकरनगर पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। महरूआ थाना पुलिस और स्वॉट/सर्विलांस टीम की संयुक्त, त्वरित कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने न केवल चोरी गया पूरा माल और नकदी बरामद की है, बल्कि घटना में प्रयुक्त औजार भी जब्त कर लिए हैं, जिसे हाल के दिनों में जिले की बड़ी सफलताओं में गिना जा रहा है।

यह चोरी की वारदात एक और दो नवंबर की रात को अंजाम दी गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार काटकर सेंधमारी की थी और अंदर घुसकर तिजोरी का लाकर तोड़ दिया था। वे वहां से सोने-चाँदी के आभूषणों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, महरूआ थाना और स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम लगातार आरोपियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही थी। 18 नवंबर को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने चार आरोपियों— विशाल (खरगपुर), करन उर्फ करिया (पीठापुर सरैया), विवेक कुमार (कोडरा) और रामपाल अग्रहरि (कर्मा जगदीशपुर) को धर दबोचा।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी गए पीली और सफेद धातु के आभूषण के साथ ही लगभग 80 हजार रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा, दीवार तोड़ने और तिजोरी का लाकर तोड़ने में इस्तेमाल किया गया एक सब्बल भी जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मिलकर सेंध लगाई थी और तिजोरी का लाकर तोड़ा था। चाँदी के कुछ जेवर उन्होंने रामपाल अग्रहरि को बेच दिए थे, जिसने पहचान से बचने के लिए उन्हें पिघलाकर ईंट जैसा आकार दे दिया था।

एसपी अभिजीत आर शंकर ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्रवाई हमारी समन्वित रणनीति और सतर्कता का परिणाम है। जिले में संगठित अपराध पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है, और चोरी की घटनाओं को रोकने तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए हमारा अभियान तेज गति से जारी रहेगा। जिले में अपराधियों को किसी भी कीमत पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0