अंत्योदय एवं गरीबों का शत-प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर : जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एनसीडी, टीवी उन्मूलन अभियान एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव में कमी पर चिंता जताते हुए आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के परिजनों को सरकारी अस्पताल में प्रसव हेतु प्रेरित करें। प्रसव हेतु आशाओं को लक्ष्य तय किया जाए। सरकारी अस्पतालों में प्रसव कम होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बीसीपीएम व डीसीपीएम की जिम्मेदारी तय कर उन्हें नोटिस जारी किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आशाओं से बीपी मशीन, वजन मशीन सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता व क्रियाशीलता की जानकारी ली। एएनएम से टीकाकरण अपलोडिंग व सेशन संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीकाकरण सत्र शुरू होने से पहले आईडी लॉगिन न किया जाए तथा छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
एनसीडी (गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम) की प्रगति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीएचओ व एएनएम को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। नंदापुर व सुन्थर सीएचओ की खराब प्रगति पर नोटिस जारी करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया। साथ ही 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का बीपी व शुगर जांच पंचायत सहायकों की मदद से कराने पर जोर दिया गया।
टीवी मुक्त अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, एएनएम व सीएचओ की जिम्मेदारी है कि सभी टीवी मरीज मास्क लगाएं, उपचार व जांच के साथ पोषण पोटली भी उपलब्ध कराई जाए। सही आंकड़े न देने पर एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) को फटकार लगाते हुए उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया तथा नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं अन्य गरीब वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।
What's Your Reaction?






