महिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर महिला कारागार में बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, नए कानूनों एवं बंदियों के मानवाधिकारों की जानकारी देने हेतु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं एवं समय पर न्याय दिलाए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेंदु प्रकाश गुप्ता ने बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। शिविर में अधिकारियों ने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य और विधिक अधिकारों पर विशेष बल दिया।शिविर के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितम्बर) की सफलता सुनिश्चित करने हेतु न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई।
What's Your Reaction?






