Sardar Patel ने बिखरे हुए भारत को एक बनाया: भूपेंद्र सिंह
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : भारतीय जनता पार्टी गंगापार जमुनापार एवं प्रयागराज महानगर के द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान को लेकर चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकार बंधुओ से आगामी कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में चलाया जाएगा जो 31अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को लेकर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है और इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है और यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण से प्रेरित विजन है खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय द्वारा किया गया यह भारत सरकार और माई भारत की पहल है जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने इस अभियान को डिजिटल शुभारंभ में भारत पोर्टल पर किया।इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता निबंध लेखन और सरदार एट द रेट ऑफ़ 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम शामिल है इस दौरान सरदार एट द रेट ऑफ़ 150 यंग लीटर प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि इस अभियान के तीन चरण होंगे पहले चरण में जिला स्तरीय क्षेत्र के सभी जिलों में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें माल्यार्पण श्रद्धांजलि देते हुए दौड़ लगाएंगे और सभी बूथों पर सरदार जी की छायाचित्र पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जन्म जयंती मनाई जाएगी और आगे कहा कि इसके अलावा तीन दिन तक 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा होगी, और पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल कॉलेज में अलग-अलग प्री इवेंट गतिविधियां जैसे कि निबंध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा
प्रेस वार्ता का संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने किया और हुए पत्रकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पीयूष रंजन निषाद,सुरेंद्र चौधरी,गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,यमुनापार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, उमेश तिवारी, बृजेश त्रिपाठी पवन श्रीवास्तव,विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0