प्रयागराज में आभूषण कारोबारी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा
प्रयागराज में आभूषण कारोबारी अमन सोनी की हत्या, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा, परिजनों ने हाईवे जाम किया।

प्रयागराज : प्रयागराज के माऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आभूषण कारोबारी अमन सोनी (22) की दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब अमन अपनी दुकान जा रहा था। इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसने पुलिस को घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, रमना मानी उमरपुर निवासी अमन सोनी बाराडीह में आभूषण की दुकान चलाता था। रविवार को जब वह दुकान जा रहा था, तभी कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के पास छोटी नहर के किनारे घात लगाए तीन युवकों ने उसे घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो हमलावरों ने चाकू से अमन पर कई वार किए, जबकि तीसरा युवक पहरा दे रहा था। हमला करने के बाद, आरोपियों ने अमन के शव को नहर में फेंक दिया और अपनी बाइक से फरार होने का प्रयास करने लगे।
फरार होने की जल्दबाजी में एक आरोपी बाइक पर ठीक से बैठ नहीं पाया। यह देखकर ग्रामीणों ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शुभम (पुत्र रामसेवक पटेल), निवासी बराडीह के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में शुभम ने बताया कि उन्होंने गहने का ऑर्डर देने और एडवांस देने के बहाने अमन को बुलाया था।
इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मऊआइमा थाना चौराहे पर हाईवे को जाम कर दिया। उन्होंने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर एसीपी पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान भी मऊआइमा थाने पहुंचीं और एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया को मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान, बृजेश त्रिपाठी, श्याम सुंदर दुबे, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गंगापार उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सरोज सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस ने मृतक के पिता अजय सोनी की तहरीर पर शुभम के अलावा प्रेम कुमार पटेल और देवेंद्र पटेल के खिलाफ हत्या और शव को छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
What's Your Reaction?






