Kulbhaskar Ashram PG College में प्रशिक्षण सह जागरूकता प्रदर्शनी एवं किसान मेला संपन्न
Kulbhaskar Ashram College में किसान मेला संपन्न; देशी बीज संरक्षण और कृषि कानून पर चर्चा हुई।
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले का समापन सफलतापूर्वक किया गया। मेले के दूसरे दिन, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के सचिव डॉक्टर अरविंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पौध किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. रवि प्रकाश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कौशांबी के डॉक्टर मनोज कुमार सिंह और डॉ. अजय कुमार सिंह, साथ ही अमूल प्रयागराज के अधिकारी मौजूद थे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीतांजलि मौर्य ने सभी अतिथियों और किसानों का स्वागत किया।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में, अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश ने किसानों और कृषि वैज्ञानिकों को देशी बीजों के संरक्षण से संबंधित नए कानूनों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से इस अधिनियम के तहत विभिन्न फसलों के देशी बीजों को संरक्षित करने और उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार के अंतर्गत पंजीकृत (रजिस्टर) कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। डॉ. प्रकाश ने किसानों को पुरानी और पारंपरिक बीज किस्मों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और संस्था द्वारा विभिन्न समूहों को दिए जाने वाले सम्मान एवं पुरस्कारों पर भी चर्चा की।
कृषि विज्ञान केंद्र, कौशांबी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकों के साथ-साथ भूमि एवं जल संरक्षण के महत्व पर प्रशिक्षित किया।
मेले के संयोजक प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर श्रद्धा तिवारी ने किया, और अंत में प्राचार्या प्रोफेसर गीतांजलि मौर्य ने उपस्थित अतिथियों, कृषि वैज्ञानिकों, किसानों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारियों और छात्रों सहित लगभग 550 लोगों ने भाग लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0