जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल का 44वाँ स्थापना समारोह: निखिल रंजन ने संभाली कमान, 'मंगल भवन' की देश भर में गूँज

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के 44वें स्थापना समारोह में निखिल रंजन ने संभाली कमान, 'मंगल भवन' प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना।

Jan 16, 2026 - 21:36
 0  1
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल का 44वाँ स्थापना समारोह: निखिल रंजन ने संभाली कमान, 'मंगल भवन' की देश भर में गूँज

कानपुर। शहर के विकास और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने अपने गौरवशाली इतिहास का एक और नया अध्याय लिखा। संस्था का 44वाँ स्थापना (इंस्टॉलेशन) समारोह शहर में अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जहाँ वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष (2026) जेएफजी भारत आचार्य रहे। उन्होंने संस्था द्वारा अल्प आय वर्ग के परिवारों के मांगलिक कार्यों के लिए निर्मित ‘मंगल भवन’ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह प्रोजेक्ट वास्तव में अद्भुत है और सामाजिक सेवा की एक मिसाल है। हम प्रयास करेंगे कि देश के अन्य शहरों में भी 'मंगल भवन' जैसे प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया जाए।" उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्रणित अग्रवाल के विजन की विशेष सराहना की।

गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान जेएफएम निखिल रंजन ने वर्ष 2026 के लिए जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई टीम के साथ शपथ ली। इस अवसर पर पदस्थापन अधिकारी जेसी कुशाग्र अग्रवाल (जोन-2 उपाध्यक्ष) और विशिष्ट अतिथि जेएफएम मिलन अग्रवाल (जोन-2 अध्यक्ष) ने नई टीम को भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व अध्यक्ष एवं एमएचपीएल ग्रुप के एमडी सेन पीयूष अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने संस्था के 44 वर्षों के सफर और शहर के सौंदर्यीकरण में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। निवर्तमान अध्यक्ष प्रणित अग्रवाल (IPP) ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0