वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में रचा इतिहास, 16वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल
वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में 16वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
नई दिल्ली : भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है। बुलंद हौसलों और अटूट जज़्बे की प्रतीक वंदना ठाकुर इंडोनेशिया से स्वर्ण पदक लेकर लौटी हैं, जो उनकी व्यक्तिगत सफलता के साथ-साथ 'नए भारत' की नारी शक्ति का भी एक स्पष्ट संदेश है।
वंदना ठाकुर ने रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया के बाटम शहर में 11 से 17 नवंबर, 2025 तक आयोजित 16वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह स्वर्णिम सफलता हासिल की। दुनिया भर के दिग्गज बॉडीबिल्डर्स के बीच, वंदना ने अकेले ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को अपने कंधों पर उठाकर उसे स्वर्णिम अंजाम तक पहुँचाया और तिरंगे का मान बढ़ाया।
वंदना का मंच तक पहुँचने का सफर उनकी जीत जितना ही कठोर था। घंटों की कड़ी ट्रेनिंग, चोटों से लगातार लड़ना और खुद को उच्च आत्म-अनुशासन में रखना—यही उनकी स्वर्णिम कहानी का आधार रहा। यह जीत केवल उनके शारीरिक बल की नहीं, बल्कि उनके अटूट मनोबल, निःस्वार्थ देश प्रेम और ज़िद की जीत है कि "हार नहीं मानूँगी"।
जीत के बाद भावुक वंदना ठाकुर ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा, "जब मैं मंच पर गई, तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी, तिरंगे के लिए जीतना। मैंने कई महीनों पहले से ही देश के लिए गोल्ड लाने की ज़िद के साथ तैयारी की थी।" उन्होंने हर महिला और बालिका से लक्ष्य पूरा करने की ज़िद रखने का आग्रह किया। वंदना ने इस गोल्ड मेडल को हर उस महिला को समर्पित किया, जिसे कभी बताया गया था कि वह कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जीत भारत की हर बेटी के सपनों में सुनहरा रंग भरेगी और उन्हें सबसे आगे रहने की प्रेरणा देगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0