समाज सुधारक विश्वनाथ सैनी की आठवीं पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी

विश्वनाथ सैनी (समाज सुधारक) की आठवीं पुण्यतिथि पर हनुमानगढ़ी में वृक्षारोपण, विधानसभा प्रत्याशी राम सागर वर्मा ने किया नेतृत्व।

Aug 24, 2025 - 14:27
 0  103
समाज सुधारक विश्वनाथ सैनी की आठवीं पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी

अयोध्या: समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले श्रद्धेय विश्वनाथ सैनी को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस विशेष अवसर पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रत्याशी माननीय राम सागर वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर बाराबंकी श्याम सिंह सैनी, मोहन वर्मा, रामचेत सैनी, राम जी सैनी, पवन खत्री, और राजवीर सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विश्वनाथ सैनी जी के असाधारण योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सैनी जी ने अपना पूरा जीवन गरीब और असहाय लोगों की सेवा में लगा दिया था। उन्होंने दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ एक मजबूत अभियान चलाया और कई गरीब बेटियों की शादियाँ बिना किसी दहेज के संपन्न कराईं। यह वृक्षारोपण समारोह न केवल उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक तरीका था, बल्कि उनके द्वारा स्थापित सामाजिक सेवा और पर्यावरण के प्रति समर्पण के आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक संकल्प भी था।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0