अधिकार मांगने से नहीं छिनने से मिलेगा- हरीश सैनी प्रदेश अध्यक्ष
माली /सैनी सम्मेलन का हुआ दिव्य और भव्य आयोजन

लखनऊ : माली/ सैनी समाज के तत्वाधान में शनिवार को दारुल सभा ए ब्लॉक के सभागार में माली /सैनी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जीत लाल सैनी (पूर्व एसडीएम) ने किया राजपाल कश्यप जी (पूर्व एमएलसी) विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हरीश सैनी (प्रदेश अध्यक्ष -माली सैनी सेवा समाज उत्तर प्रदेश) अतिथि राजीव सैनी , राधे श्याम सैनी व श्री धनी लाल श्रमिक प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा ने अपने विचार रखें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि समाज से उपेक्षित शोषण सामाजिक लोगों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव संगठित करने का काम कर रहे हैं इस देश में 4373 पिछड़ी जातियों को माननीय अखिलेश यादव जी pda रूपी माला में एक धागे में पिरोने का कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी लोग उन्हें सामाजिक माली के रूप में देख रहे हैं। साथियों जब-जब इस देश में गैर कांग्रेस या गैर भाजपा की सरकारी रही हैं तब तब हमारे समाज को न्याय मिलने का कार्य हुआ है।
सन 1977 में जनता पार्टी को सरकार ने मंडल कमीशन बनाने का कार्य किया था तथा सन 1989 में जब इस देश में जनता दल की सरकार आई तब मंडल कमीशन लागू हुआ जिसका सीधा लाभ हमारे पिछड़े समाज को मिल रहाहै। लेकिन हमें 27 पर प्रतिशत से ही संतोष नहीं करना है जब इस देश में पिछड़े 54% हैं तो हमें भागीदारी 54% चाहिए आज भाजपा सरकार हमारे हिस्से को हड़पना चाहती है, आज वह हमारे जागरूकता तथा एक जूता से घबराए हुए हैं। वह नहीं चाहते कि माली समाज का बेटा आईएएस पीसीएस या मंत्री विधायक बने। आजकल तो हिंदू धर्म गुरु भी यह कहने में संकोच नहीं करते हैं कि जिसका जो धंधा है उसको वही काम करना चाहिए
प्रदेश अध्यक्ष माली/ सैनी सेवा समाज हरीश सैनी ने कहा कि अब समय आ गया है अधिकार मांगने से नहीं मिलेगा अधिकार को छिनना पड़ेगा हमारी जितनी हिस्सेदारी है हमारी जितनी भागीदारी है उतना ही अधिकार हमें मिलना चाहिए सरकारें हमारी सुन नहीं रही है
राजीव सैनी ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए सभी तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी कार्यक्रम में एडवोकेट दिनेश पुष्पा कर दिवाकर सैनी ओम प्रकाश सैनी प्रभात सैनी अरुण सैनी सुनील सैनी चंद्रहास सैनी अमित सैनी मीडिया के मित्र अर्जुन द्विवेदी लोकेश सिंह गुड्डू सैनी श्री दौलत रामपांडा, श्री राम प्रताप सिंह, संजय सैनी, श्री संदीप माली, श्री श्रवणवो माली, श्री अनिल माली श्री नित्य सैनी श्री बिंदा सैनी श्री बलराम माली श्री कन्हैया माली पूर्व प्रधान श्री जीवन माली श्री प्रमोद माली श्री वीरेंद्र माली श्री अनुराग सैनी श्री महेंद्र माली श्री उमेश सैनी श्री संतोष, श्री अनिल माली सोरांव, भोलू माली श्री रोहित माली श्री धर्मराज यादव आदि लोग उपस्थितरहे।
What's Your Reaction?






