रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार का 29वां अधिष्ठापन समारोह: नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार के 29वें अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी ने पदभार संभाला।

Aug 24, 2025 - 21:51
 0  5
रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार का 29वां अधिष्ठापन समारोह: नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

कानपुर :रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार का 29वां अधिष्ठापन समारोह स्थानीय होटल नेगी ग्रांड, केशव पुरम, आवास विकास में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में क्लब के नए पदाधिकारियों ने अपने पद और कर्तव्यों का दायित्व संभाला, जिसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए नई सामाजिक पहल और योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेजर डोनर रोटेरियन सुशील अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल (रोटरी क्लब कानपुर के निवर्तमान अध्यक्ष), दीपक अग्रवाल (राधे राधे रसोई के प्रधान सेवक), चीफ एडवाइजर योगेंद्र सिंह, और रोट्रैक्ट कमेटी चेयरमैन गुलनावाज़ लारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष देवांश भाटिया ने निवर्तमान सचिव के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारियां नई टीम को सौंपी। देवांश भाटिया ने निवर्तमान अध्यक्ष के रूप में चंद्रलेखा प्रजापति को कॉलर पहनाकर उन्हें क्लब की कमान सौंपी, जबकि निवर्तमान सचिव ने दीप्ति दीक्षित मिश्रा को कॉलर पहनाकर वर्तमान सचिव का पदभार ग्रहण कराया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अंजलि श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया। मुख्य अतिथि सुशील अग्रवाल ने अपने संबोधन में रोट्रैक्ट आंदोलन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रोट्रैक्ट आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है और इसके लिए वे हर संभव मदद प्रदान करेंगे। उन्होंने युवाओं को समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल ने रोट्रैक्ट क्लब की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज सेवा के अधिक से अधिक कार्य करें। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि क्लब द्वारा चलाए जा रहे हर संभव अच्छे कार्य में रोटरी क्लब की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रलेखा प्रजापति ने अपने पहले संबोधन में अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने 'ग्रीन कानपुर, क्लीन कानपुर' की तर्ज पर एक बड़े वृक्षारोपण अभियान चलाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू करने का संकल्प लिया। चंद्रलेखा ने कहा कि उनकी टीम इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन से काम करेगी और शहर के विकास में अपना योगदान देगी।

निवर्तमान अध्यक्ष देवांश भाटिया ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर, रोटेरियन दीपक अग्रवाल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया, जिसने कार्यक्रम में एक सुखद और व्यक्तिगत स्पर्श जोड़ा।

समारोह में मुख्य रूप से गौरव तिवारी, धनपत जैन, जिम्मी भाटिया, राहुल गुप्ता, विशाल निगम, सुमित कौशल, ऋषभ त्रिपाठी, हरिशंकर, आर्यन रस्तोगी, शिल्पी सोनकर, हरपाल सिंह और अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह अधिष्ठापन समारोह न केवल नई टीम के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक था, बल्कि यह रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार के लिए सेवा और समर्पण की एक नई यात्रा का भी शुभारंभ था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0