अत्याचार के खिलाफ हुंकार: प्रयागराज में विश्व रक्षा परिषद ने फूंका बांग्लादेशी सत्ता का पुतला
प्रयागराज में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विश्व रक्षा परिषद का प्रदर्शन; बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार का फूंका पुतला।
प्रयागराज: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे निरंतर हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ शनिवार को संगम नगरी में भारी जन-आक्रोश देखने को मिला। 'विश्व रक्षा परिषद' के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शांतिपुरम इलाके में विरोध मार्च निकाला और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
पूजा पार्क से चौराहे तक आक्रोश मार्च परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान के नेतृत्व में यह जुलूस पूजा पार्क से शुरू होकर लेबर चौराहे तक पहुंचा। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हिंदुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। लेबर चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शांडिल्य महाराज ने कड़े शब्दों में कहा, "पड़ोसी देश में हमारे हिंदू भाइयों पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अब बर्दाश्त की सीमा से बाहर हैं। यह चुप बैठने का समय नहीं है।"
भारत सरकार से दखल की मांग शांडिल्य महाराज और पंकज प्रधान ने केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल और प्रभावी कूटनीतिक कार्यवाही करने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जाए ताकि वहाँ के अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा।
प्रमुख उपस्थित जन विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उमेश तिवारी, डॉ. रमापति तिवारी, सोनू पांडेय, उमेश त्रिपाठी, गुड्डू राजा सोनू, सूरज, अंकित सिंह और अभिषेक भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और परिषद के पदाधिकारी शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। यह प्रदर्शन न केवल एक विरोध था, बल्कि सीमा पार रह रहे हिंदुओं के प्रति एकजुटता का संदेश भी था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0