मित्र कैसवास वि.स.अध्यक्ष तो विकास अग्रहरी महासचिव बने 

मित्र कैथवास की शिक्षा दीक्षा इसी प्रयागराज की धरती से हुई है। इन सब चीज को देखते हुए शहर उतरी की जिम्मेदारी दी गई।

Aug 26, 2025 - 22:24
 0  3
मित्र कैसवास वि.स.अध्यक्ष तो विकास अग्रहरी महासचिव बने 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज :आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला कार्यालय सिविल लाइन में शहर उत्तरी विधानसभा की बैठक संगठन प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में एवं जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया मित्र कैसवास को शहर उत्तरी विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया मित्र कैथवास ने लगभग 7 साल से पार्टी में अनवरत सेवा दिया जो कि इसके पूर्व में महिला कमेटी सचिव पद पर काम किया उनके काम को देखते हुए जिला कमेटी के सचिव पद पर लिया गया उसके बाद बेहतर काम करती रही शहर उत्तरी विधानसभा शिक्षितों की विधानसभा है और मित्र कैथवास की शिक्षा दीक्षा इसी प्रयागराज की धरती से हुई है। इन सब चीज को देखते हुए शहर उतरी की जिम्मेदारी दी गई। वही विकास अग्रहरि 2022 निकाय चुनाव से लेकर अभी तक पार्टी की सेवा की और इस समय जिला कचेहरी में अधिवक्ता है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इनको शहर उत्तरी विधानसभा का महासचिव का जिम्मेदारी दिया।बैठक के दौरान, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, जिला महासचिव सौरभ सिंह पटेल,अमन कुमार, गणेश चौरसिया, अरुण कुशवाहा, रितेश सिंह, गौरव जयसवाल, रितेश सिंह, बृजेश यादव, मनीष द्विवेदी,दीपक यादव, प्रतीक त्रिपाठी,राहुल यादव, मृदुल द्विवेदी, शिवम उपाध्याय, आकाश सिंह, अमन यादव, अमर तिवारी, सानू रघुवंशी आदि साथी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0