मुंशी काली प्रसाद उद्यान में पौधरोपण से वन महोत्सव की शुरुआत, छात्रों को मिला पर्यावरण बचाने का संदेश
प्रयागराज में वन महोत्सव की शुरुआत, छात्रों को बांटे गए निःशुल्क पौधे, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

प्रयागराज। वन महोत्सव 2025 के शुभारंभ अवसर पर केपी इंटर कॉलेज प्रयागराज में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत मुंशी काली प्रसाद उद्यान में पौधारोपण के साथ हुई, जिसे कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुए आरंभ किया।
उद्घाटन अवसर पर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "प्रकृति की रक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए, और यदि उसे अपनी मां के नाम समर्पित किया जाए, तो भावनात्मक जुड़ाव से उसकी देखरेख भी सुनिश्चित होगी।" उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश भी दिया कि जैसे मां अपने बच्चों की रक्षा करती हैं, उसी तरह लगाए गए पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12-ब की छात्रा श्रेया तिवारी द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण जागरूकता गीत "धरा पे चंदा की चांदनी..." ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. के सी श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष प्रशासन, केपी इंटर कॉलेज) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कायस्थ पाठशाला के महामंत्री एस. डी. कौटिल्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज में 'पौध भंडारे' का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत छात्र-छात्राओं को फलदार एवं छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसका उद्देश्य उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संचालन खेल प्रवक्ता उमेश खरे और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस पर्यावरणीय पहल में सहयोग देने वाले गणमान्य शिक्षकों व कर्मचारियों में डा. राम प्यारे मौर्य, प्रदीप श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव, ओ. पी. सिंह, फातिमा बानो, हरिश्चंद्र गुप्ता, पूर्णिमा, रामनिवास, राजेश शुक्ला, आनंद श्रीवास्तव समेत अनेक लोग सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया, बल्कि नई पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जगाया। केपी इंटर कॉलेज का यह प्रयास निश्चित ही आने वाले वर्षों में हरित प्रयागराज की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
What's Your Reaction?






