Police आयुक्त के साथ जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं की समन्वय बैठक सम्पन्न 

Aug 28, 2025 - 20:25
 0  2
Police आयुक्त के साथ जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं की समन्वय बैठक सम्पन्न 

आनंदी मेल ब्यूरो 

प्रयागराज : गुरुवार को पुलिस आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक पुलिस आयुक्त प्रयागराज के कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष जमुनापार राजेश शुक्ला मौजूद रहे। भाजपाइयों ने पुलिस आयुक्त से क्षेत्र की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेंद्र कुमार ने सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के  सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी कदमों के लिए दिशा-निर्देश दिए।

जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि अन्य सरकार के कार्यकर्ता की तरह भाजपा का कार्यकर्ता थाने की दलाली नहीं करता भाजपा कार्यकर्ता अगर थाने जाता है तो उसको सम्मान मिलना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज निषाद, अरुण मिश्रा पिंटू नेता, श्याम सुंदर दुबे आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0