GSVM Medical College Kanpur : सेंटर ऑफ ट्रेनिंग एक्सीलेंस का हुआ उद्घाटन

कानपुर : GSVM Medical College Kanpur के नेत्र रोग विभाग में मंगलवार को सेंटर ऑफ ट्रेनिंग एक्सीलेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ संजय काला , प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह एवं आर.एन मोहन्ती सीईओ साइट सवर इंडिया में कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ परवेज खान नेत्र रोग (विभागाध्यक्ष) ने कहा कि सेंटर ऑफ ट्रेनिंग एक्सीलेंस के द्वारा शिक्षण कार्य में सरलता के साथ-साथ शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी मोहन ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सेंटर ऑफ ट्रेनिंग एक्सीलेंस से शिक्षण कार्य का मार्ग सुचारू रूप से प्रशस्त करना आसान हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी, लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनसी त्रिपाठी, डॉ पारुल सिंह, डॉ ममता पटेल, डॉ सुरभि अग्रवाल एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सीनियर तथा जूनियर रेजीडेंट तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






