कुलभास्कर कॉलेज में कृषि और शिक्षा का संगम: दो दिवसीय किसान मेला शुरू
प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में दो दिवसीय किसान मेला, प्रशिक्षण और प्रदर्शनी का शुभारंभ।
प्रयागराज : प्रयागराज में स्थित कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 'प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं किसान मेला' का भव्य शुभारंभ हुआ। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के प्रयोग की अनिवार्यता पर जोर दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर गीतांजलि मौर्य ने अपने स्वागत भाषण में इसे कृषि और शिक्षा को साझा मंच प्रदान करने वाला आयोजन बताया, जो छात्रों और किसानों दोनों के लिए नई संभावनाएँ खोलता है। उन्होंने नवाचार तकनीक और शोध के समन्वय से टिकाऊ भविष्य निर्माण पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान, आईसीएआर (अटारी) के निदेशक डॉ. शांतनु दुबे ने किसानों को समय पर उचित निर्णय लेकर खेती करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण सत्रों में बायोटेक के निदेशक डॉ. बी के द्विवेदी ने लाख की खेती पर, और सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ. आलोक कुमार सिंह ने मशरूम उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दी।
पौध किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण के डॉ. रवि प्रकाश और डॉ. उमाकांत द्विवेदी ने देशी बीजों के संरक्षण और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 के बारे में महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी साझा की। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ एडवोकेट सुनील दत्त कौटिल्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लगभग 650 लोगों ने इस मेले में सक्रिय रूप से सहभागिता की, जिसमें वैज्ञानिक, प्रशिक्षक, शिक्षक और छात्र/छात्राएँ शामिल थे। यह आयोजन कृषि नवाचारों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0