एलजेपी (रामविलास) लीगल सेल में संगठन विस्तार, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बने प्रदेश संगठन मंत्री
एलजेपी रामविलास लीगल सेल ने प्रयागराज में संगठन विस्तार करते हुए एडवोकेट जितेंद्र सिंह को नया दायित्व सौंपा।

आनंदी मेल ब्यूरो,
प्रयागराज : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पार्टी के लीगल सेल ने प्रयागराज में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट जितेन्द्र सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल, एडवोकेट आशीष पासवान ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी अपने विचारों और संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु लीगल सेल की भूमिका को विस्तार दे रही है। एडवोकेट जितेन्द्र सिंह को यह दायित्व उनकी संगठनात्मक कुशलता, कानूनी अनुभव और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए सौंपा गया है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रदेश महासचिव एडवोकेट दिव्यांशु निषाद, एडवोकेट उदित सिंह, एडवोकेट ब्रिजेश पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नगेन्द्र सिंह और एडवोकेट राकेश तिवारी ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए बधाई दी।
इसके साथ ही बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाई कोर्ट चुनाव के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने नए संगठन मंत्री को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लीगल सेल जैसे संगठनात्मक अंगों के माध्यम से पार्टी कानून व्यवस्था, जनसंवेदना और सामाजिक न्याय के मुद्दों को गंभीरता से उठाने का कार्य कर रही है।
नवनियुक्त संगठन मंत्री एडवोकेट जितेन्द्र सिंह ने इस जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए कहा कि वह पार्टी की विचारधारा और कानूनी मूल्य प्रणाली को प्रदेश के प्रत्येक कोने तक पहुंचाने में जुटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अधिवक्ता समुदाय के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
यह नियुक्ति न केवल पार्टी की संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है बल्कि यह दर्शाती है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लीगल सेल अब निचले स्तर तक पहुंच बनाकर अपने कानूनी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।
What's Your Reaction?






