स्वच्छता में प्रयागराज को मिला देश में प्रथम स्थान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024/25 में प्रयागराज को गंगा टाउन श्रेणी में प्रथम स्थान मिला, राष्ट्रपति ने किया विशेष सम्मान

उन्हें केंद्रीय नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें न केवल प्रयागराज की स्वच्छता उपलब्धियों को सराहा गया बल्कि महाकुंभ मेले की सफाई व्यवस्था को भी विशेष रूप से उल्लेखित किया गया, जिसने वैश्विक स्तर पर एक मिसाल कायम की।
महापौर गणेश केसरवानी ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, “यह सम्मान प्रयागराज की जनता को समर्पित है। उनकी मेहनत, भागीदारी और जागरूकता के कारण आज हमारा शहर स्वच्छता के शिखर पर पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करते हुए प्रयागराज ने देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।”
इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा, विशेष सचिव अनुज झा, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव सहित प्रयागराज नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर के साथ शहर के कई प्रतिनिधि—गिरीजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल मोदी, राजन शुक्ला, श्याम प्रकाश पांडेय, अभिषेक सिंह, ऋषि यादव—भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रयागराज को यह राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर नगर निगम के सभी पार्षदों, अधिकारियों, सफाईकर्मियों और सफाई मित्रों ने शहरवासियों को बधाई दी और इसे प्रयागराज के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
What's Your Reaction?






