डीपीएस कल्याणपुर ने जीता इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
डीपीएस कल्याणपुर ने स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब जीता, कुलदीप यादव ने दी ट्रॉफी।

कानपुर: कानपुर में आयोजित स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला डीपीएस कल्याणपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
शुक्रवार को आर्यनगर के द स्पोर्ट्स हब मैदान पर हुए इस फाइनल मैच में जयपुरिया स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जयपुरिया के लिए नैतिक कांडपाल ने शानदार 70 रनों की पारी खेली।
जवाब में, डीपीएस कल्याणपुर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 15.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डीपीएस की ओर से अस्मित दुबे ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि प्रिंस ने 38 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में अर्णव कुलकर्णी और अमन चौधरी ने दो-दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया था। इस एकतरफा जीत के साथ ही डीपीएस कल्याणपुर ने टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
यह टूर्नामेंट 12 से 22 अगस्त तक आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 16 स्कूली टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन 'द स्पोर्ट्स हब' द्वारा किया गया था, जिसे कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की मान्यता प्राप्त है।
बारिश के कारण गुरुवार को प्रभावित हुए सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार सुबह खेले गए। पहले सेमीफाइनल में सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने मेथाडिस्ट हाई स्कूल को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस आजाद नगर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता टीम डीपीएस कल्याणपुर को 1,11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता सेठ आनंद राम जयपुरिया को 51,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रही डीपीएस आजाद नगर को 11,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी शीर्ष तीन टीमों को ट्रॉफी और मेडल तथा सभी खिलाड़ियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मो. हसन रूमी, शशिकांत खांडेकर, संजीव पाठक, टीएसएच के निदेशक प्रनीत अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?






