बीबीएल स्कूल में शुरू हुई इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड बरेली और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। इसका शुभारंभ 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगा।

बरेली। श्री केके अग्रवाल कप बैडमिंटन चैंपियनशिप इंटर स्कूल प्रतियोगिता का बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड ब्रांच में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजन होगा। प्रधानाचार्य डॉक्टर अल्पना जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड बरेली और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। इसका शुभारंभ 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगा।
बरेली बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएल खट्टर और सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 350 विद्यार्थी विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि बरेली बैडमिंटन एसोसिएशन और बीबीएल स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य इन प्रतियोगिताओं के जरिए जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की खोज करना है ताकि यह हमारे शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
What's Your Reaction?






