फाफामऊ में 'अटल स्मृति सम्मेलन' के साथ मनायी गई वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी
फाफामऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर 'अटल स्मृति सम्मेलन' आयोजित; सांसद प्रवीण पटेल ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
प्रेरणा का स्रोत है अटल जीवन मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का जीवन संघर्ष और सफलता की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर वैश्विक पटल पर भारत का मान बढ़ाया। विपरीत परिस्थितियों में भी सिद्धांतों से समझौता न करने की उनकी कला हर राजनेता के लिए मार्गदर्शक है। वहीं, पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अटल जी का हर क्षण राष्ट्र की सेवा में समर्पित था। जिला प्रभारी उत्तर मौर्य ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब अमरजीत कुशवाहा के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में अमरनाथ दुबे, संजय द्विवेदी, उमेश तिवारी और आरती मौर्य सहित भारी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़कों के जाल (स्वर्ण चतुर्भुज) तक, अटल जी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें वक्ताओं ने जोर दिया कि अटल जी के विचार आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0