फाफामऊ में 'अटल स्मृति सम्मेलन' के साथ मनायी गई वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी

फाफामऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर 'अटल स्मृति सम्मेलन' आयोजित; सांसद प्रवीण पटेल ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

Dec 27, 2025 - 21:59
 0  1
फाफामऊ में 'अटल स्मृति सम्मेलन' के साथ मनायी गई वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी

प्रयागराज: भारतीय राजनीति के अजातशत्रु और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य 'अटल स्मृति सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर राजनीतिक दिग्गजों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर देश के महानायक के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया।

पुष्पांजलि से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह का औपचारिक आरंभ मुख्य अतिथि, फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विनोद सोनकर और जिला प्रभारी उत्तर मौर्य द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी और अतिथियों का स्वागत विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किया, जबकि अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय ने की।

प्रेरणा का स्रोत है अटल जीवन मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का जीवन संघर्ष और सफलता की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर वैश्विक पटल पर भारत का मान बढ़ाया। विपरीत परिस्थितियों में भी सिद्धांतों से समझौता न करने की उनकी कला हर राजनेता के लिए मार्गदर्शक है। वहीं, पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अटल जी का हर क्षण राष्ट्र की सेवा में समर्पित था। जिला प्रभारी उत्तर मौर्य ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब अमरजीत कुशवाहा के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में अमरनाथ दुबे, संजय द्विवेदी, उमेश तिवारी और आरती मौर्य सहित भारी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़कों के जाल (स्वर्ण चतुर्भुज) तक, अटल जी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें वक्ताओं ने जोर दिया कि अटल जी के विचार आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0