अम्बेडकरनगर के अमृत सरोवर किनारे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

अम्बेडकरनगर में अमृत सरोवर पर पौधारोपण, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने को ग्रामीणों को मुफ्त पौधे बांटे गए

Jul 9, 2025 - 21:09
 0  1
अम्बेडकरनगर के अमृत सरोवर किनारे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रविवार को दरगाह शाहरमजान ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न फलदार व छायादार पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को पर्यावरणीय जागरूकता के तहत मुफ्त पौधे वितरित किए गए, जिसमें आम, नीम, सहजन और गुलमोहर जैसे पौधे शामिल रहे। अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति को अपनी मां या धरती माता के नाम एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘हरित उत्तर प्रदेश’ संकल्पना का हिस्सा है।

जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा, “आज पेड़ लगाना केवल परंपरा या सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारा व्यक्तिगत दायित्व बन चुका है। जैसे मां हमें जीवन देती हैं, उसी तरह पेड़ जीवन को बनाए रखते हैं।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि “हर घर कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए और उसकी जिम्मेदारी निभाए।”

इस आयोजन में मंडल अध्यक्ष पंकज प्रजापति, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह, अतुल शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण और पारिस्थितिक संरक्षण को साथ जोड़ते हुए वृक्षारोपण किया गया, जिससे यह प्रयास न केवल प्रतीकात्मक रहा बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की दिशा में भी एक ठोस कदम साबित हुआ।

स्थानीय लोगों ने अभियान की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे न केवल लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे, बल्कि आने वाले दिनों में और पौधे लगाएंगे। ग्रामवासियों ने बताया कि यह पहला अवसर है जब किसी बड़े अभियान के तहत गांव में व्यापक पौधारोपण हुआ है और उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक शपथ दिलाई गई जिसमें सभी ने यह वचन लिया कि वे प्राकृतिक संपदा की रक्षा, वृक्षों की देखभाल और अधिकाधिक पौधे लगाने में सहयोग करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0