#CJI पर हमले के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

Oct 7, 2025 - 20:31
 0  2
#CJI  पर हमले के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज। देश के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में उनके ऊपर हमले को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने हाथों में लिखी तख्तियां लेकर मंगलवार की दोपहर भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग जातिवादी सांप्रदायिक उन्माद की नीति का हिस्सा है। जिसमें बड़े से बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को भी जातीय और धार्मिक उन्माद का शिकार बनाकर संवैधानिक लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश  पर अदालत में हुए कायराना हमले से सभी अधिवक्ता स्तब्ध हैं। यह देश के संविधान, न्यायपालिका और कानून के शासन को खुली चुनौती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0