कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी का 16वां वार्षिक सम्मेलन

Aug 30, 2025 - 21:22
 0  5
कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी का 16वां वार्षिक सम्मेलन

कानपुर : कानपुर नेत्र चिकित्सक सोसाइटी (कॉस) द्वारा 16वां वार्षिक नेत्र विज्ञान सम्मेलन इस वर्ष भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त नेत्र विशेषज्ञ और नेत्र विज्ञान के क्षेत्र के अग्रणी दिग्गज शिरकत करेंगे।

कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी अपनी 16वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्वरूप नगर स्थित एक निजी होटल में किया गया। दो दिवसीय अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ मनीष महेन्द्रा व सचिव डॉ मोहित खत्री ने की। इस सम्मेलन में कानपुर नगर एवं आस पास के जिलो से लगभग 200 नेत्र शल्य चिकित्सक भाग लेगें और अपना अनुभव साझा करेंगे। वरि. नेत्र चिकित्सक डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि यह सम्मेलन नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों और आधुनिक तकनीकों को साझा करने का एक उत्कृष्ट मंच बनेगा। विशेष रूप से, नेत्र रोगों के उपचार, रेटिना केयर, ग्लॉकोमा, कॉर्निया, मोतियाबिंद और नेत्र सर्जरी में नवीन पद्धतियों पर विस्तृत चर्चाएँ होंगी।

इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की उपस्थिति होगी जिनमें डॉ. आइक अहमद (कनाडा), जो माइक्रो-इनवेसिव ग्लॉकोमा सर्जरी (मिग्स) के विशेषज्ञ, डॉ. राजीव मुनी (कनाडा), रेटिना और विट्रियस सर्जरी के क्षेत्र में वैश्विक ख्याति शिरकत करेंगें। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख राष्ट्रीय विशेषज्ञों में डॉ. सुहास हल्दीपुरकर,डॉ रुचिका  अग्रवाल डॉ. गौरव लूथरा, डॉ. सुनीता दुबे, डॉ. डी. रामामूर्ति, डॉ. वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई   डॉ कस्तूरी भट्टाचार्य, डॉ. दिनेश तलवार, डॉ. विपिन साहनी, डॉ. अनघा हिरूर, डॉ. जतिंदर वाहि, डॉ. जिमी मित्तल, डॉ. राश्मिन गांधी, डॉ. प्रशांत भवानकुले और डॉ. रूपक रॉय शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0