अवैध कट बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर FIR और कोहरे में 'रिफ्लेक्टर' अनिवार्य

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रयागराज में सड़क सुरक्षा की समीक्षा की; अवैध कट पर FIR और कोहरे में रिफ्लेक्टर के निर्देश।

Dec 26, 2025 - 21:14
 0  1
अवैध कट बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर FIR और कोहरे में 'रिफ्लेक्टर' अनिवार्य

प्रयागराज: मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए।

मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए 'कट' पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी (RTO) और पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर ऐसे दोषियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही, शास्त्री और फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर बाइक चलाने वालों को रोकने के लिए 'व्यू कटर' और अन्य तकनीकी बाधाएं स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

सर्दियों और कोहरे के मद्देनजर, मण्डलायुक्त ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और मालवाहक वाहनों पर मानक के अनुरूप 'रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप' लगाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोहरे में कम दृश्यता के कारण खराब वाहन सड़क पर खड़ा करना दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनता है, ऐसे वाहनों को जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाए। 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेट्रोल पंपों पर सख्ती बढ़ाने और चालान की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में 'राहवीर योजना' के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामीण सड़कों का ऑडिट करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर RTO संजीव गुप्ता सहित परिवहन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0