बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन 'जन कल्याण दिवस' के रूप में भव्यता से संपन्न
कानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन 'जन कल्याण दिवस' के रूप में मनाया गया, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कानपुर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा, 'बहन' मायावती का जन्मदिवस गुरुवार को कानपुर के रतनपुर (पनकी) स्थित रामलीला मैदान में एक विशाल जनसमूह के बीच मनाया गया। कानपुर मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पार्टी ने 'जन कल्याण दिवस' के रूप में समर्पित किया, जहाँ मंडल भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह ने आगामी राजनीतिक समीकरणों की एक नई झलक पेश की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी डॉ. विजय प्रताप उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. एमपी सिंह, बी.आर. अहिरवार, राम नारायण निषाद और बबलू चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने मंच साझा किया। वक्ताओं ने मायावती के शासनकाल को 'सुशासन का स्वर्ण युग' बताते हुए कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस भव्य आयोजन में कानपुर नगर के साथ-साथ इटावा और औरैया जनपद से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता डॉ. एमपी सिंह और सुनील जाटव के नेतृत्व में पहुँचे। स्थानीय स्तर पर इंजीनियर ओपी सिंह, अमरपाल गौतम और बौद्ध आचार्य रमेश चंद्र गौतम सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य मंडल प्रभारी अनिल पाल द्वारा किया गया।
रामलीला मैदान में मौजूद जन सैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि बसपा का कैडर आज भी पूरी मजबूती के साथ अपनी नेता के पीछे खड़ा है। नीले झंडों और गगनभेदी नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे 'बहुजन हित' की लड़ाई को जमीनी स्तर पर और तेज करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने जिला अध्यक्ष कुलदीप गौतम और राम शंकर कुरील की सक्रियता की भी सराहना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0