लखनऊ के होनहारों ने क्लैट 2026 में लहराया परचम: लीगलएज के 30+ छात्रों ने एनएलयू में पक्की की अपनी राह

क्लैट 2026 में लीगलएज लखनऊ का दबदबा; 30 से अधिक छात्रों ने रचा इतिहास, शौर्यवर्धन ने हासिल की AIR 78।

Dec 17, 2025 - 20:29
 0  6
लखनऊ के होनहारों ने क्लैट 2026 में लहराया परचम: लीगलएज के 30+ छात्रों ने एनएलयू में पक्की की अपनी राह


लखनऊ: कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आयोजित 'कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट' (CLAT) 2026 के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में लीगलएज (बाय टॉपरैंकर्स) लखनऊ के छात्रों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाते हुए शहर को गौरवान्वित किया है। संस्थान के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार रैंक हासिल कर देश के शीर्ष नेशनल लॉ विश्वविद्यालयों (NLUs) के लिए अपना रास्ता साफ कर लिया है।

लीगलएज लखनऊ के शौर्यवर्धन त्रिवेदी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 78 प्राप्त कर संस्थान में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके साथ ही देवांश वर्मा (AIR 192), रिभव कृष्णा (AIR 283), कुशल राय श्रीवास्तव (AIR 285), और अर्नव (AIR 431) ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रेणीवार रैंकिंग में अपूर्वश्री ने ओबीसी वर्ग में AIR 39 और दिव्यांश यादव ने AIR 187 प्राप्त कर अपनी सफलता दर्ज कराई।

इस वर्ष के परिणाम केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनमें छिपी हैं संघर्ष की प्रेरक कहानियाँ:

दिव्यांश यादव: आईआईटी-जेईई की राह छोड़ कानून को चुना और गोरखपुर से लखनऊ आकर एक छोटे से कमरे में रहकर यह मुकाम हासिल किया।

अपूर्वश्री: उन्होंने एंज़ायटी जैसी मानसिक चुनौतियों का सामना करते हुए आत्मसंयम और नियमित काउंसलिंग के दम पर सफलता प्राप्त की।

शौर्यवर्धन त्रिवेदी: पारिवारिक विरासत से अलग अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने के संकल्प ने उन्हें टॉप 100 में जगह दिलाई।

संस्थान के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी लीगलएज का दबदबा रहा है, जहाँ टॉप 10 में से 7 रैंक (AIR 1, 2, 3 सहित) इसी संस्थान के नाम रही हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय विशेष टेस्ट सीरीज और छात्रों के अनुशासित दृष्टिकोण को दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0