गोल्डेन वॉरियर 51 प्वाइंट से विजयी

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज :जे.टी.गोल्डेन जुबिली स्कूल, प्रयागराज में हॉकी के जदूगर मेजर ध्यानचन्द को पूर्ण श्रद्धा से याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बास्केट बॉल मैच का आयोजन किया गया। गोल्डेन वॉरियर और ब्लू पैंथर टीम के बीच हुए इस मैच में गोल्डेन वॉरियर 51 प्वाइंट के साथ विजयी रही। गोल्डेन वॉरियर के आरुष सिंह तथा ब्लू पैंथर के अक्षत राज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचन्द के जीवन से अनुशासन एवं कठिन परिश्रम की सीख लेनी चाहिए।
What's Your Reaction?






