श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजारोहण: आस्था और गर्व का अभूतपूर्व संगम
महापौर गणेश केसरवानी और भाजपा नेताओं ने श्रीराम जन्मभूमि धर्म ध्वजा स्थापना दिवस पर पूजन किया।
प्रयागराज :श्री राम जन्मभूमि धर्म ध्वजा के पुनस्थार्पन दिवस के अवसर पर प्रयागराज में सिद्ध पीठ भोले गिरी मंदिर प्रांगण स्थित श्री राम जानकी मंदिर में विशेष पूजन-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम और माता सीता जी का विधि विधान से पूजन और आरती की।
महापौर गणेश केसरवानी ने इस ऐतिहासिक क्षण को रेखांकित करते हुए कहा कि, "अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दिव्य शिखर पर प्रधानमंत्री के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का ऐतिहासिक आरोहण, सम्पूर्ण राष्ट्र की आस्था, आत्मा और संस्कृति के पुनर्जागरण का एक अद्वितीय क्षण है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह केवल ध्वजारोहण नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रधर्म, सांस्कृतिक अस्मिता और सनातन आस्था की पुनर्प्रतिष्ठा का प्रखर संदेश भी है। केसरवानी ने इसे "धर्म की अजेयता, सत्य की विजय और सनातन सभ्यता की कालजयी परंपराओं का उद्घोष" बताया।
भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने इस दिन के महत्व को समझाते हुए कहा, "आज का दिन धर्म का संधान और नव युग का आह्वान है। भारत के इतिहास में यह दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।"
इस पावन अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ 'जय श्री राम' का उद्घोष किया, प्रसाद वितरित किया गया और सभी को धर्म ध्वजारोहण स्थापना दिवस की बधाई दी गई। इस कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रहरि रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0