हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा:=भोले नाथ शुक्ल
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीथीपुर में चल रही भागवत कथा में आचार्य भोले नाथ शुक्ल ने कहा कि इतिहास पुराण वेद छंद सबमें कहा गया है कि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा जब तक व्यक्ति के पास धर्म का बल है उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता जो व्यक्ति धर्म का पालन नहीं करता वो मृत के समान हो जाता है जिसका धर्म नष्ट हो जाता है उसको कोई पूछने वाला नहीं है जब तक लंका में विभीषण निवास कर रहा था तब तक लंका में धर्म था जब विभीषण ने लंका छोड़ी तब लंका में धर्म समाप्त हो गया और सबका नाश हो गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राम चंद्र शुक्ला, अश्वनी कुमार शुक्ला, अंजनी शुक्ला, शेष कुमार शुक्ला,भाजपा नेता उमेश तिवारी, राजन द्विवेदी, गुड्डू राजा,रितुराज पांडेय, सत्यम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0