Mission Shakti 5.0 अभियान के तहत टांडा में फ्लैग मार्च, शांति व महिला सुरक्षा पर जोर

Oct 1, 2025 - 19:23
 0  2
Mission Shakti 5.0  अभियान के तहत टांडा में फ्लैग मार्च, शांति व महिला सुरक्षा पर जोर

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकर नगर ; मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान जिले में शांति, सौहार्द और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने टांडा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च/रूट मार्च किया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी, तहसीलदार निखिलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार,सहित अन्य पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च टांडा नगर की प्रमुख सड़कों, बाजारों और महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरा। 

इस अवसर पर आमजन को संदेश दिया गया कि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे पर्वों के दौरान आपसी भाईचारे और शांति को बनाए रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0