एलपीएस में ऑल इंडिया फ्रैंक एंथोनी डिबेट, विद्यार्थियों ने दिखाया तार्किक और भाषण कौशल

लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित ऑल इंडिया डिबेट प्रतियोगिता में गुरुकुल व जयपुरिया स्कूल विजयी, सत्यार्थ बने श्रेष्ठ वक्ता।

Jul 15, 2025 - 22:01
 0  2
एलपीएस में ऑल इंडिया फ्रैंक एंथोनी डिबेट, विद्यार्थियों ने दिखाया तार्किक और भाषण कौशल
एलपीएस में ऑल इंडिया फ्रैंक एंथोनी डिबेट

लखनऊ : लखनऊ पब्लिक कॉलेज (एलपीएस) की सहारा स्टेट्स और ए-ब्लॉक राजाजीपुरम शाखाओं ने संयुक्त रूप से फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता 2025 (कैटेगरी I, स्टेज I, पूल A7) का भव्य आयोजन किया, जिसमें प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी और उच्च स्तरीय वाक्-प्रतिभा देखने को मिली।

📍 सहारा स्टेट्स शाखा – गुरुकुल की जीत
सहारा स्टेट्स शाखा में आयोजित डिबेट में 13 नामचीन विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।

गुरुकुल एकेडमी के सत्यार्थ सिंह और पूर्वी सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एलपीसी ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम की टीम के आराध्य सक्सेना और सारा अज़ीम उपविजेता रहे।

सत्यार्थ सिंह को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया।

निर्णायक मंडल में डॉ. चारु रावत, मोनिका आनंद, और प्रीति एम. शाह ने निष्पक्ष मूल्यांकन किया।

📍 राजाजीपुरम शाखा – जयपुरिया स्कूल विजेता
ए-ब्लॉक शाखा में कुल 15 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।

इस चरण में सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल, कानपुर की टीम विजेता बनी।

निर्णायक मंडल में श्रुति केसरवानी, डॉ. दीपाली मार्क, और हरप्रीत कौर उपस्थित रहीं।

💬 प्रतिभा का मंच
इस डिबेट प्रतियोगिता ने छात्रों को तार्किक विश्लेषण, वाक्-कौशल और संवाद की शक्ति के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अद्भुत अवसर दिया।
एलपीएस प्रबंधन ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0