जाजमऊ के सिद्धनाथ धाम में 25 दिसंबर को विशाल 49वाँ माँ गंगा महोत्सव
कानपुर के सिद्धनाथ धाम (द्वितीय काशी) में 25 दिसंबर को भव्य गंगा महोत्सव, जिसमें 11,000 मीटर चुनरी अर्पित की जाएगी।
आयोजन की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे माँ गंगा के भोग (भंडारा) से होगी, जो देर रात तक भक्तों के आगमन तक अनवरत चलता रहेगा। शाम 3:00 बजे से उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा मनमोहक भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
शाम 6:00 बजे भव्य दीपदान और माँ गंगा की महा आरती संपन्न होगी, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इस बैठक में अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति राष्ट्रीय कार्य समिति और माँ गंगा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया और महोत्सव को सफल बनाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित की। यह महोत्सव कानपुर में आध्यात्मिकता और भक्ति का विशाल केंद्र बनेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0