‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत इफको ने लगाए 4500 पौधे
इफको घियानगर में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत 4500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रयागराज। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की प्रेरणा से शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत इफको घियानगर, फूलपुर परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 4500 पौधों का रोपण किया गया, जिससे क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रयागराज रहे। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2025) के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई हरित पहल का दूसरा चरण है। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपनी मां या धरती माता के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है।
इफको के वरिष्ठ प्रबंधक (ई.पी.सी.) उमेश कुमार ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत इफको न केवल अपने परिसर में पौधारोपण कर रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में आसपास के गांवों एवं क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण करने की योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम स्थल – इफको कॉलोनी के ब्रह्मपुत्र सेक्टर में सुबह से ही अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय निवासी पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में भाग लेने पहुंचे। पौधारोपण के दौरान फलदार, छायादार और औषधीय गुणों वाले पौधों को प्राथमिकता दी गई।
इस अवसर पर इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक ए.पी. राजेन्द्रन, संयुक्त महाप्रबंधक अरुण कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, महामंत्री स्वयं प्रकाश, प्रबंधक ई.पी.सी. मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में इफको अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अभियान को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए भविष्य में भी पौधारोपण करते रहने का संकल्प दोहराया।
यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है कि प्रकृति की रक्षा एक सामूहिक और आवश्यक प्रयास है।
इफको की यह पहल हरित भारत के लक्ष्य की ओर एक ठोस कदम है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने में मददगार सिद्ध होगा।
What's Your Reaction?






