सोशल मीडिया प्रबंधन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण: विशेषज्ञों ने दिए सफलता के सूत्र

Lucknow में तीन दिवसीय सोशल मीडिया प्रबंधन प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने तकनीकी ज्ञान, संचार व नेतृत्व कौशल पर प्रकाश डाला।

Jul 30, 2025 - 21:51
 0  35
सोशल मीडिया प्रबंधन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण: विशेषज्ञों ने दिए सफलता के सूत्र
सोशल मीडिया

लखनऊ। वी.वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लखनऊ में तीन दिवसीय "सोशल मीडिया प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन 28 से 30 जुलाई 2025 तक सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम निदेशक पी. अमीताव खुनीतिया के मार्गदर्शन में हुआ।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सोशल मीडिया के तेजी से बदलते स्वरूप, उसके तकनीकी पक्ष, प्रभाव, संभावनाएं और जोखिमों के प्रति प्रतिभागियों को सजग करना था। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को न केवल प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें संवाद कौशल, प्रभावी नेतृत्व और साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में भारतीय योग परिषद के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सोनी और उपाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन दोनों ने सोशल मीडिया के बदलते प्रभावों और इसके सकारात्मक उपयोग पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में डॉ. रचना शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, IIMC नई दिल्ली), डॉ. पर्निका शर्मा (संस्थापक, गिफ्टेड फाउंडेशन), डॉ. सुरूचि भारती (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली) और सुमित गुप्ता (MSME विशेषज्ञ) ने सोशल मीडिया की रणनीति, कानूनी पहलू, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और डिजिटल नैतिकता जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए।

प्रशिक्षण में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें स्वामी विवेकानंद शैक्षिक विकास संस्थान की प्रबंधक नितिका, सहायक प्रबंधक दीपिका तिवारी, जल मंत्रालय से रोबिन नैन और कुमार रवीराज सिन्हा, राबर्ट ट्रस्ट से रवनीत सिंह और दीपक कुमार कनौजिया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया के रिसर्च स्कॉलर, सने गुरुजी फाउंडेशन के प्रशांत गोकुल बारी और सचिन रघुनाथ मोरे, स्कोप संस्था के एचआर अधिकारी कविता शर्मा और रवि कुमार शामिल रहे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया की व्यावसायिक उपयोगिता, ब्रांड निर्माण, जनसंपर्क और डिजिटल अभियानों के संचालन की बारीकियों को समझा। साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया का जिम्मेदार और नैतिक प्रयोग कर समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला जा सकता है।

इस आयोजन ने प्रतिभागियों को न केवल अपने डिजिटल कौशल को सशक्त करने का अवसर दिया, बल्कि सोशल मीडिया के सुरक्षित और प्रभावशाली उपयोग के लिए भी जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानवर्धक संवाद के साथ हुआ, जहां सभी प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1