यूपीमैसीकॉन 2025: कानपुर के डॉ. अपूर्वा और डॉ. सुमित ने सर्जरी कॉन्फ्रेंस में लहराया परचम

अयोध्या में हुई 'यूपीमैसीकॉन' 2025 सर्जरी कॉन्फ्रेंस में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट्स ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

Aug 5, 2025 - 21:41
 0  0
यूपीमैसीकॉन 2025: कानपुर के डॉ. अपूर्वा और डॉ. सुमित ने सर्जरी कॉन्फ्रेंस में लहराया परचम

कानपुर : स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय सर्जरी कॉन्फ्रेंस (यूपीमैसीकॉन) 2025 में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में पूरे प्रदेश से लगभग 200 जूनियर रेजिडेंट्स ने भाग लिया था।

पेपर प्रेजेंटेशन श्रेणी में, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सर्जरी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अपूर्वा माथुर ने प्रथम स्थान हासिल कर कानपुर का नाम रोशन किया। इसी श्रेणी में, उनके साथी डॉ. सुमित भास्कर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि केजीएमयू लखनऊ की डॉ. आकांक्षा सिंह को तृतीय स्थान मिला।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दोनों जूनियर रेजिडेंट्स की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जीत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दी जाने वाली उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण का प्रमाण है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0