गुरू पूर्णिमा पर कानपुर में श्रद्धाभाव से गूंजा गुरूमाँ का नाम

कानपुर में ऋषि चैतन्य विज़न द्वारा गुरू पूर्णिमा पर आनंदमूर्ति गुरूमाँ की महिमा का भव्य आयोजन हुआ

Jul 13, 2025 - 22:44
 0  1
गुरू पूर्णिमा पर कानपुर में श्रद्धाभाव से गूंजा गुरूमाँ का नाम
गुरू पूर्णिमा पर कानपुर में श्रद्धाभाव से गूंजा गुरूमाँ का नाम

कानपुर : श्रद्धा, समर्पण और भक्ति से ओतप्रोत गुरू पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन ऋषि चैतन्य विज़न, कानपुर द्वारा करतार गेस्ट हाउस में किया गया। यह आयोजन परम पूज्या आनंदमूर्ति गुरूमाँ की महिमा का गुणगान करते हुए उनके मार्गदर्शन में आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू पादुका स्तोत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। इसके बाद गुरू मानस पूजा और गुरूमाँ की आरती संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरूमाँ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा 10 जुलाई 2025 को गन्नौर आश्रम में मनाए गए गुरू पूजा महोत्सव की वीडियो क्लिप का प्रसारण। इस दृश्य माध्यम ने उपस्थित साधकों को गुरूमाँ के दिव्य सान्निध्य का सीधा अनुभव प्रदान किया।

भक्ति रस को और प्रगाढ़ करते हुए साधकों ने गुरूमाँ के भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें “गुरू की चरण की रज लेके”, “आज की घड़ी सानू रोज़ रोज़ आवे” और “शंकर शम्भो नमः शिवाय” जैसे संकीर्तन प्रमुख रहे। इन मधुर भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

समिति के अध्यक्ष ऋषि अरोड़ा ने आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को ऋषि चैतन्य विज़न की स्थापना, उद्देश्य और कानपुर में संचालित शक्ति उड़ान केंद्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूमाँ का यह मिशन समाज में अध्यात्म, आत्मिक विकास और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

कार्यक्रम का समापन लंगर प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी साधकों ने सहभागिता की और सामूहिक भोज का आनंद लिया।

इस सफल आयोजन में ऋषि चैतन्य विज़न, कानपुर के सक्रिय पदाधिकारियों में उमेश भसीन, रघुनाथ सिंह, अंकुश भसीन, रविंद्र सिंह चौहान, पारस भाटिया, हर्षित चावला, अविजित दुबे, अंजू भटेजा सहित अनेक साधकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

यह आयोजन न केवल गुरूमाँ के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और गुरू-शक्ति के संदेश का प्रसार करने वाला प्रेरणादायक पर्व बन गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0