अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल की तीन दिवसीय क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन
सिटी रिपोर्टर
अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग और फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPRTS) का शुभारंभ आज महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, अयोध्या में हुआ। यह तीन दिवसीय आयोजन अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल की समृद्ध औद्योगिक और हस्तशिल्प परंपराओं को राष्ट्रीय मंच देने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उद्घाटन सत्र में क्षेत्र के उद्यमियों, शिल्पकारों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, वस्त्र मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान थे। इस अवसर पर श्री भानु प्रताप सिंह, कुलपति, महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय श्री रामकृष्णन, सीनियर मेंबर, फिक्की एवं ईएसजी हेड, इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड श्री के. विजयेंद्र पांडियन, कमिश्नर एवं डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री रामचंद्र यादव, विधायक, रुदौली, श्री गिरीशपति त्रिपाठी, महापौर, अयोध्या व श्री अनुज तिवारी, कंपनी सेक्रेटरी एवं इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, वस्त्र मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा, “स्थानीय कारीगरों और ओडीओपी को हम उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक यूनिटी मॉल बनाकर एक नई दिशा देने जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य यही है कि ओडीओपी से जुड़े कारीगरों, हमारे ग्रामीणों और श्रमिकों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद एक ही मंच—एक ही मॉल में प्रदर्शित भी हों और बेचे भी जा सकें।
इसी सोच को साकार करने के लिए हमने यूनिटी मॉल की शुरुआत की है—एक लखनऊ में संचालित है, दूसरा आगरा में, और तीसरा बनारस में तेजी से तैयार हो रहा है। इस वित्तीय वर्ष में हम अयोध्या में एक, मथुरा में एक और कानपुर में तीन यूनिटी मॉल स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ले जाने का जो संकल्प लिया है, उसी लक्ष्य के तहत हमारी यूपी की डबल इंजन की सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश के उत्पादों और इंफ्रास्ट्रक्चर का जो विकास हुआ है उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे शहरों में आज निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण बना है।”
उन्होंने बताया, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान चार सौ रुपए का भत्ता और ₹15,000 मूल्य के औजार और टूलकिट उपलब्ध कराया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 95 हजार से अधिक नौजवानों को ट्रेनिंग और लोन उपलब्ध करते पीएम युवा योजना से जोड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में रोज़गार के अवसर उत्पन्न कर के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘रोजगार मांगने वाला नहीं, हमें रोजगार देने वाला बनना है’ के विजन को साकार करना है।
के विजयेंद्र पांडियन, कमिश्नर एंड डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह कार्यक्रम इंटरनेशनल ट्रेड शो रूप में शुरू हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा किया गया। और मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि ऐसे आयोजन सिर्फ नोएडा दिल्ली तक सीमित न रहें और अब इस तरह के कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किए जाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ के सिद्धांत के आधार पर स्थानीय उत्पादों खासतौर से जो वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के उत्पाद हैं, पीएम विश्वकर्मा से जुड़े जो कारीगर हैं, उनके लिए एक बाजार विकसित किया जाए।
अब प्रधानमंत्री जी की पहल पर जीएसटी में भी छूट मिली है, जिसका बाजार में फायदा देखने को मिल रहा है। इसकी जानकारी जनता और छोटे व्यापारियों तक पहुंचाने का निर्देश मिला है। इसी क्रम में हर जिले में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से होगा, उसी क्रम में हम आज इस तीन दिवसीय अयोध्या और देवीपाटन मंडल में 17 से 19 अक्टूबर तक महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPRTS) आयोजित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन प्रदेश के व्यापार, उद्योग और उद्यमिता को नई दिशा देने का प्रयास है।
तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक बाहर के बड़े व्यापारी आए हैं जो स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे और व्यापारिक संबंध स्थापित करेंगे। इस दौरान तकनीकी सत्र और खरीदार-विक्रेता बैठकें भी होंगी। अयोध्या का तेजी से विकास हो रहा है और अब अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भारत में किसी भी स्थान पर आने वाले पर्यटकों से अधिक है और यहां एक बना बनाया मार्केट उपलब्ध है। यह एक अवसर है स्थानीय व्यापारियों के लिए सर्विस सेक्टर और फूड इंडस्ट्री में बेहतर परिणाम पाने का।”
17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग और फिक्की (FICCI) द्वारा किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रदर्शनी, तकनीकी सत्र और बिज़नेस-टू-बिज़नेस मीटिंग्स (BSMs) समानांतर रूप से आयोजित होंगी।
इस अवसर पर 100 से अधिक क्षेत्रीय विक्रेता अपनी विशिष्ट उत्पाद श्रृंखला प्रस्तुत करेंगे, जिनमें ODOP (One District One Product) और गैर-ODOP उद्यम दोनों शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ना, खरीदार-विक्रेता संवाद को सशक्त बनाना और स्थानीय उद्यमों को नए अवसरों से जोड़ना है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0