अंबेडकरनगर में पुलिस का शक्ति प्रदर्शन: परेड से लेकर गो-तस्करी तक कार्रवाई तेज
अंबेडकरनगर में एसपी के निर्देश पर पुलिस परेड, ऑपरेशन कन्विक्शन और गो-तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया।

परेड के दौरान एसपी ने यूपी-112 वाहनों और शस्त्रागार का निरीक्षण किया और सभी उपकरणों को चालू हालत में एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। परेड के बाद पुलिसकर्मियों को दौड़ और शस्त्र अभ्यास भी कराया गया, जिससे उनकी फिजिकल और मानसिक तैयारियों को परखा जा सके।
इसी के साथ "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत कानूनी कार्रवाई भी तेज़ रही। बसखारी, अलीगंज और जलालपुर थानों में लंबित तीन मामलों में अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलवाकर अपराधियों के मनोबल को तोड़ा गया।
महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर "मिशन शक्ति फेज-5" के तहत जिले के गांवों, बाजारों और विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्हें महिला हेल्पलाइन, सुरक्षा ऐप्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस बीच कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को एक पिकअप वाहन और एक बैल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया, वहीं पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया।
What's Your Reaction?






