कटे होंठ और तालू के बच्चों को मिली मुस्कान की उम्मीद, रायबरेली में निःशुल्क शिविर में 92 मरीजों की जांच

रायबरेली में कटे होंठ व तालू के बच्चों के लिए निःशुल्क पंजीकरण शिविर, 58 ऑपरेशन और 34 स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित

Jul 5, 2025 - 21:27
 0  6
कटे होंठ और तालू के बच्चों को मिली मुस्कान की उम्मीद, रायबरेली में निःशुल्क शिविर में 92 मरीजों की जांच

रायबरेली : जनपद रायबरेली में जन्म से कटे होंठ और तालू जैसी जन्मजात समस्याओं से पीड़ित बच्चों के लिए राहत की किरण लेकर आया निःशुल्क पंजीकरण एवं चिकित्सा शिविर, जिसका आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 1 से 5 जुलाई तक किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने जानकारी दी कि इस पांच दिवसीय शिविर में कुल 92 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। इनमें से 58 बच्चों को ऑपरेशन के लिए और 34 को स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित किया गया। यह चिकित्सा पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी वापस दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

शिविर में इलाज की पूरी प्रक्रिया लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के सहयोग से निःशुल्क की जाएगी। प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना और डॉ. आदर्श कुमार इस नेक कार्य में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक रावत ने बताया कि भविष्य में यदि कोई बच्चा इस समस्या से ग्रसित हो, तो परिजन डीईआईसी प्रबंधक नितेश जायसवाल (मो. 8795838400) या स्माइल ट्रेन प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा (मो. 9454159999, 9565437056) से संपर्क कर सकते हैं।

इस सफल आयोजन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट, डीईआईसी प्रबंधक नितेश जायसवाल, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मोबाइल हेल्थ यूनिट, ग्राम प्रधान, और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0