PET Exam के दौरान सिविल डिफेंस के वार्डेनों ने किया कर्तव्यों का निर्वहन

परीक्षार्थियों की सहायता हेतु चारबाग कैम्प डिविजनल वार्डेन आशीष कपूर, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह, सुनील कुमार कर्मचंदानी, आलमबाग कैम्प डिविजनल वार्डेन सतेंद्र कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार मिश्रा, कैसरबाग कैम्प डिप्टी डिविजनल वार्डेन मुशीर अहमद, सुमित साहू और गोमतीनगर कैम्प डिविजनल वार्डेन नफीस अहमद द्वारा कैम्प लगाये गये। कैम्प को सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान चंद्र गुप्ता, एडीएम बृजेश कुमार वर्मा, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सचिन कुमार यूंवर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ़ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी, एडीसी मुकेश कुमार ने कैम्प का निरीक्षण किया।
परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों का आना जारी रहा, प्रथम चरण की परीक्षा केंद्र पर पहुंचने एवं रिपोर्टिंग समय 8:00 बजे है, कुछ परीक्षार्थियों जो मऊ से आए हुए थे, जिनको लखनऊ मॉडल इंटर कॉलेज, उदयगंज और अम्बेडकर विश्विद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज सरोजनीनगर जाने था। समय 7:50 बजे हो चुका, कैम्प में मौजूद सिविल डिफेंस के डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह ने इन सभी को तत्काल ऑटो से भेजा और चंद्रशेखर को वार्डेन पंकज मिश्रा ने अपनी मोटर साईकिल से सरोजनीनगर सेंटर भेजने का प्रयास किया गया, जिससे कि समय से पहुंच सकें। परीक्षार्थीयों की सहयोग के लिए एडमिट कार्ड को देखकर उनको परीक्षा केंद्र भेजने में मदद किया। जिससे कि परीक्षार्थी समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। कैम्प में सहयोग प्रदान करने वाले डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, सुनील तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह, ऐश्वर्य शर्मा सहित सैकड़ों वार्डेनों ने नि:स्वार्थ कर्तव्यों का निर्वहन किया।
What's Your Reaction?






