कांग्रेस नेता सचिन पायलट का 49 वां जन्मदिन *कांग्रेसियों ने मनाया

संवाददाता सचिन सिंह
हापुड़ : कांग्रेस जनों ने दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्रित होकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 49 वाँ जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने केक काटा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के दीर्घायु होने की कामना की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि सचिन पायलट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं और 2018 से टोंक से राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार में कॉर्पोरेट मामलों और संचार एवं आईटी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 2018 से 2020 तक राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी सचिन पायलट जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि सचिन पायलट 26 वर्ष की आयु में संसद के सदस्य बनने वाले भारत के सबसे कम उम्र के नागरिक बने। सचिन पायलट ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल नई दिल्ली से पढ़ाई की और सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए, आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल फिलाडेल्फिया, यूएसए से एमबीए किया है। वह ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के दिल्ली ब्यूरो में कार्यरत थे और फिर दो साल के लिए अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम जनरल मोटर्स के साथ कार्यरत थे।
कांग्रेस जनों ने सचिन पायलट जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की है। इस दौरान अनुशासन समिति जिला चेयरमैन अरविंद शर्मा, विधि प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन एडवोकेट रघुवीर सिंह, आई सी शर्मा, जिला महासचिव इकबाल प्रधान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण चौधरी, सभासद सुशील शास्त्री, कपिल शर्मा, सुमित कुमार, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, राहुल शर्मा, सचिन कुमार, दिव्यांशु चतुर्वेदी, भरतलाल शर्मा, अंकुर अग्रवाल, अनूप कर्दम, शिवम् कुमार, गोपाल भारती आदि लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?






