अमित शर्मा को PHD डिग्री की उपाधि मिली

मथुरा : डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के अस्सिटेंट रजिस्टार रिसर्च ने अमित शर्मा को उनके शोध( कॉमर्स )में किए गए कार्य हेतु पीएचडी की डिग्री उपाधि से कल दिनांक 6.9.2025 को नवाजा गया.
उक्त शोध अमित शर्मा ने प्रोफेसर डाक्टर पी.ऐ.जाय,सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा के दिशा निर्देशन में किया है। पीएचडी की डिग्री उपाधि मिलने पर सेंट डोनेमिक स्कूल के प्रिंसिपल फादर मैथ्यू जोसेफ, उप प्रधानाचार्य सिस्टर बैसी फ्रांसिस ,एवं स्कूल के अन्य टीचरों ने खुशी जाहिर करते हुए अमित शर्मा को बधाई दी है। ज्ञातव्य रहे श्री अमित शर्मा पिछले 11 वर्षों से सेंट डोनिमिक स्कूल मथुरा में छात्रों को कॉमर्स पढ़ा रहे हैं। अमित शर्मा श्री माता प्रसाद शर्मा प्रधान संपादक इरा इंडिया पत्रिका के पुत्र हैं।
What's Your Reaction?






