Phoolpur विधायक ने आठ अनुदेशकों को  नियुक्ति पत्र बांटे 

Sep 7, 2025 - 17:13
 0  1
Phoolpur विधायक ने आठ अनुदेशकों को  नियुक्ति पत्र बांटे 
Phoolpur विधायक ने आठ अनुदेशकों को  नियुक्ति पत्र बांटे 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज: रविवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण विद्यालय(आईटीआई) नैनी में व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग लखनऊ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में चयनित आईटीआई अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने 08 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोग यहां पढ़ने वाले बच्चों को इस लायक बनाइए कि यहां से निकलने के बाद उन्हें भी रोजगार मिल सके और वो इस संस्थान का नाम रोशन करें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है विकसित भारत और कौशल विकास उसको भी पूरा कर सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय शर्मा,नोडल प्रधानाचार्य अशोक कुमार, प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी,राजेंद्र, मंडल अध्यक्ष सोमेश्वर नाथ विकास श्रीवास्तव, उमेश तिवारी,सोनू दुबे,बंटी पटेल, भूपेन्द्र पांडेय एवं सभी कर्मचारी,एवं शिक्षक मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने रणधीर यादव के घर पहुंच कर दी आर्थिक मदद 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह के आवास पर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने पहुँचकर उनकी माँ,पत्नी व बच्चों से मुलाकात की तथा एक छोटी सी आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी गंगापार पूरे परिवार के साथ खड़ी है। मै प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से तुलसीराम सरोज, सुशील महराज, राजू पाल संगीता पटेल, शिवबाबू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0