पीएम किसान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

अम्बेडकर नगर :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य हो गया है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, अन्यथा उन्हें योजना की 21वीं किस्त से वंचित किया जा सकता है।
जनपद में 4,61,000 किसान इस योजना के पात्र हैं। सरकारी निर्देशों के अनुसार, फार्मर रजिस्ट्री का डेटा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के डेटा से जोड़ा जाएगा, जिसके बाद ही दिसंबर 2025 में जारी होने वाली 21वीं किस्त जारी की जाएगी।
किसानों को यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर या अपने ग्राम पंचायत सहायक से संपर्क करके फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपने मोबाइल पर सेल्फ मोड ऐप डाउनलोड करके भी स्वयं यह काम कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे। फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किस्त का भुगतान स्वतः रुक जाएगा।
What's Your Reaction?






