अवध कॉलेजिएट में इंटर-ब्रांच स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न: छात्रों ने दिखाया शानदार भाषा कौशल
अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं के छात्रों ने प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
लखनऊ संवाददाता
लखनऊ: अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं के छात्रों ने आज आयोजित बहुप्रतीक्षित अंतर-शाखा स्पेल बी प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने प्रतिष्ठित 'स्पेल बी चैंप्स' के खिताब के लिए पूरे उत्साह और दृढ़ता के साथ प्रतिस्पर्धा की।
इस कार्यक्रम की गरिमा संस्थान के माननीय संस्थापक प्रबंधक श्री सर्वजीत सिंह, माननीया संस्थापक निर्देशिका श्रीमती जतिंदर वालिया, संयुक्त निदेशिका डॉ. ब्रह्मजोत कौर और सभी शाखाओं की प्रधानाचार्यों की उपस्थिति से बढ़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान और प्रकाश के प्रतीक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद अवध एंथम प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक महोदय और निर्देशिका महोदया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रेरक संदेश दिया कि निष्पक्ष प्रतियोगिता और सच्चा प्रयास परिणाम से अधिक महत्वपूर्ण हैं, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास जगा।
इसके बाद शब्दों का रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने चक्र प्रति चक्र अपनी तेज स्मरणशक्ति, उपस्थिति बुद्धि और उत्कृष्ट स्पेलिंग कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर स्तर पर छात्रों का प्रदर्शन उनकी और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का प्रमाण था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह रहा, जहाँ विजेताओं को 'स्पेल बी चैंप्स' की उपाधि से सम्मानित किया गया। गणमान्यों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके भाषा-कौशल की सराहना की।
इस अंतर-शाखा स्पेल बी प्रतियोगिता ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का उत्सव मनाया, बल्कि सभी शाखाओं के बीच सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के शब्दकोश को सुदृढ़ करने और उनकी विश्लेषण क्षमता को जागृत करने की दिशा में एक यादगार कदम साबित हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0