टीएसएच के यशार्थ विक्रम का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रवेश
टीएसएच के यशार्थ विक्रम ने ओपन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

आनंदी मेल ब्यूरो
कानपुर : कानपुर के युवा निशानेबाज यशार्थ विक्रम ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम करते हुए 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (एनएससीसी) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यशार्थ ‘द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)’ के प्रतिनिधि खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 0135 इंडिया ओपन कॉम्पटीशन एनआर इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की।
यह ओपन चैंपियनशिप 1 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक देहरादून में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में यशार्थ ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधते हुए न केवल क्वालिफाइंग अंक अर्जित किए, बल्कि अपने अनुशासित खेल और तकनीकी दक्षता से कोच और दर्शकों को प्रभावित भी किया।
यशार्थ की इस सफलता का श्रेय उनके कोच रोहित यादव और टीएसएच के वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धति को भी जाता है। कोच रोहित यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “यशार्थ बेहद मेहनती और फोकस्ड खिलाड़ी हैं। उनके अंदर अनुशासन और सीखने की ललक है, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। हमें पूरा भरोसा है कि वह नेशनल लेवल पर भी पदक के लिए प्रबल दावेदार होंगे।”
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) कानपुर में एक अग्रणी खेल संस्था है, जो युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और संसाधन उपलब्ध कराती है। बीते वर्षों में इस संस्थान ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। यशार्थ की इस उपलब्धि को संस्था की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
यशार्थ ने अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे इस सफर में मेरे माता-पिता, कोच रोहित यादव और टीएसएच का बड़ा योगदान है। मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कानपुर और संस्था का नाम रोशन करना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (एनएससीसी) देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें भारतभर के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज भाग लेते हैं। यशार्थ की इस क्वालिफिकेशन ने न केवल उनके भविष्य को उज्ज्वल किया है, बल्कि उत्तर प्रदेश से आने वाले युवा निशानेबाजों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।
अब सबकी निगाहें दिसंबर 2025 में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां यशार्थ विक्रम अपने टैलेंट से नेशनल पदक पर निशाना साधेंगे।
What's Your Reaction?






