Phulpur विधायक का कई स्थानों पर किया गया भव्य स्वागत

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: भाजपा विधायक फूलपुर दीपक पटेल का विधानसभा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक दीपक पटेल को फूल मालाओं से लाद दिया दीपक पटेल ने कहा कि विधान सभा फूलपुर को आदर्श विधानसभा बनाना ही मेरा लक्ष्य है मै हर दुःख सुख में आपके साथ खड़ा मिलूंगा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है।
इस दौरान विधायक का मुख्य रूप से बहरिया शिवकुमार पटेल,कालूपुर तिराहा राजू साहू, ग्राम सभा कालूपुर विजय पटेल,बहरिया ब्लॉक परिसर शशांक मिश्रा, मीरकपुर रामलीला मंचन मंच संतोष बिंद,अतनपुर फूलसिंह पटेल, रेठहवा चौराहा धनीराम वर्मा अनिल पटेल, ग्राम सभा सेमरी में सोनू पटेल के आवास पर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्रा,अरुण मिश्रा पिंटू नेता, भूपेन्द्र पांडेय मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी है।
What's Your Reaction?






