मेट्रो कंपनी की लापरवाही से लोग बीमार, जल्द होगा घंटा बजाकर प्रदर्शन
मेट्रो कंपनी की लापरवाही से जूही में भरा सीवर, स्वदेशी मिल कंपाउंड बना सीवर तालाब, जल्द होगा घंटा बजाकर प्रदर्शन।

कानपुर। मेट्रो परियोजना के चलते कानपुर की जूही बम्बुरहिया बस्ती और स्वदेशी काटन मिल कंपाउंड नारकीय स्थिति में पहुंच गए हैं। मेट्रो का काम कर रही कंपनी सेम इंडिया की लापरवाही के कारण पूरा क्षेत्र सीवर के गंदे पानी से भर चुका है। स्थानीय निवासी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और नाराज़गी इतनी बढ़ गई है कि अब घंटी बांधकर मेट्रो मुख्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 25 मई को जूही गढ़ा में मेट्रो द्वारा बिछाई गई घटिया सीवर लाइन के कारण सड़क धंस गई थी। इसके बाद से क्षेत्र की मुख्य सीवर लाइन भी बंद हो गई, जिससे जोन-3 और जोन-5 के कई वार्डों में सीवर का पानी घरों के बाहर भरने लगा। नतीजा—दुर्गंध, गंदगी और संक्रामक बीमारियों का फैलाव।
बीते दिनों पार्षदों ने मेट्रो कंपनी के जूही स्थित कार्यालय पर धरना दिया था, जिसके बाद सेम इंडिया ने 48 घंटे में समस्या सुलझाने का वादा किया, लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। उल्टा, कंपनी ने स्वदेशी मिल परिसर को अस्थायी जल निकासी केंद्र बनाकर वहां सीवर का पानी पंप से फेंकना शुरू कर दिया। अब वह परिसर खुद एक सीवर तालाब में तब्दील हो चुका है।
इस गंदे पानी से प्रभावित लोगों में उल्टी-दस्त, संक्रमण और बदबू से परेशानियों की शिकायतें सामने आई हैं। पार्षद पति सुनील कनौजिया ने मामले की जानकारी पहले ही मेट्रो अधिकारियों को दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने आरोप लगाया कि सेम इंडिया के भ्रष्टाचार पर मेट्रो कॉर्पोरेशन की मूक सहमति बनी हुई है।
अब पार्षद ने एलान किया है कि सोमवार को GT रोड स्थित मेट्रो कार्यालय पर "घंटी बजाओ आंदोलन" होगा। इस दौरान वे मेट्रो अधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारियों की याद दिलाने के लिए गले में घंटी बांधकर और आवाज़ कर प्रदर्शन करेंगी।
स्थानीय लोग अब यह पूछने लगे हैं कि अगर यही हाल रहा, तो क्या मेट्रो विकास के नाम पर विनाश का कारण बनेगी?
What's Your Reaction?






